आज से शुरू होगा उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र, हंगामेदार होगा सदन
संसद के शीतकालीन सत्र के बाद आज से सबसे ज्यादा विधानसभाओं वाले राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। यह 18 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 Dec 2018 8:34 AM GMT Last Updated On: 18 Dec 2018 8:34 AM GMT
संसद के शीतकालीन सत्र के बाद आज से सबसे ज्यादा विधानसभाओं वाले राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। यह 18 दिसंबर से शुरू हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन सुबह 11 बजे से कार्यवाही शुरू होगी। आज सदन में निधन पर शोक प्रस्ताव पेश होगा। उसके बाद दूसरे दिन यानी 19 दिसंबर सदन में अनुपूरक बजट पेश होगा। प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल अनुपूरक बजट पेश करेंगे।
Uttar Pradesh assembly winter session to begin from today (file pic) pic.twitter.com/kX2vUVeRAQ
— ANI UP (@ANINewsUP) December 18, 2018
उसके बाद तीसरे दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। विधानसभा शुरू होने से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में सभी दलों में सत्र को बेहतर ढंग से चलाने में सहमति बनी है।
इस बार का सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है। विपक्ष योगी सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। इसको लेकर सपा, बसपा और कांग्रेस ने भी विशेष बैठक बुलाई। इसमें रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। अनुपूरक बजट पेश होने से लेकर चर्चा के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Uttar Pradesh Assembly Winter session Winter session condolence resolution on death supplementary budget Finance Minister Rajesh Agarwal presenting supplementary budget Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath All Party Meetings UP News Headlines News Hindi News India News UP Government News उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र शीतकालीन सत्र निधन पर शोक प्रस्ताव अन
Next Story