आंधी तूफ़ान के दौरान संभल में आकाशीय बिजली से 100 से ज्यादा घर जलकर ख़ाक, 14 की मौत
उत्तर प्रदेश में कल देर शाम आये अंधड़ के दौरान जिले के एक गांव में कचरे के ढेर में सुलग रही आग भड़क उठी जिससे करीब 25 मकान और कई मवेशी जल गये। कोतवाल गिन्नौर रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जुनावई के पास आंधी के कारण एक पेड़ ट्रैक्टर ट्राली पर गिर गया। हादसे में राजेश (14) की मौत हो गयी जबकि 5-6 लोग भी घायल हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तर प्रदेश के संभल में कल देर शाम आये आंधी तूफ़ान के दौरान जिले के एक गांव में कचरे के ढेर में सुलग रही आग भड़क उठी जिससे करीब 25 मकान और कई मवेशी जल गये। एक अन्य घटना में ट्रैक्टर ट्राली पर पेड़ गिरने से एक किशोर की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।
Around 100 houses gutted into fire which broke out due to lightning in Sambhal's Rajpura. Three fire tenders and police officials present at the spot pic.twitter.com/sBq1pKT3Yn
— ANI UP (@ANINewsUP) May 13, 2018
क्षेत्राधिकारी पुलिस गुन्नौर शकील अहमद ने बताया कि कल शाम आए आंधी के दौरान रजपुरा थाना क्षेत्र के चाउ पुर की मड़ैया गाँव मे कूड़े के ढेर में सुलग रही आग की चिंगारी ने आंधी के कारण विकराल रूप धर लिया।
जब तक दमकल विभाग आग पर काबू कर पाता, गांव के करीब 25 मकान और कई मवेशी जिंदा जल गए। कोतवाल गिन्नौर रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जुनावई के पास आंधी के कारण एक पेड़ ट्रैक्टर ट्राली पर गिर गया।
हादसे में राजेश (14) की मौत हो गई जबकि 5-6 लोग भी घायल हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App