Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Rajya Sabha Election 2018: चुनावी गणित के साथ भाजपा ने घोषित किए यूपी के उम्मीदवारों के नाम

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सभी सीटों के लिए 23 मार्च को मतदान होगा।

Rajya Sabha Election 2018: चुनावी गणित के साथ भाजपा ने घोषित किए यूपी के उम्मीदवारों के नाम
X

राज्य सभा चुनाव में नामांकन को लेकर सभी पार्टियों में होड़ सी लग गई है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपनी पार्टी की ओर से सदस्यों को राज्य सभा में भेजने की उठा-पटक शुरू हो चुकी है।

इसे भी पढ़े: VIDEO: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर इस्लामी सेमिनरी में फेंका जूता, एक युवक गिरफ्तार

इसी बीच मीडिया सूत्रों से खबर है कि अनिल जैन, सरोज पांडे, नरसिम्हा राव और अनिल बलूनी भाजपा की ओर से राज्य सभा के उम्मीदवार होंगे। बता दें कि राज्यसभा के लिए मतदान 23 मार्च को होना है।

ऐसे होगा मतदान

मतदान 23 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा और शाम पांच बजे मतगणना होगी। आयोग ने स्पष्ट किया मतपत्रों के माध्यम से होने वाले मतदान के दौरान मतदाताओं को निर्वाचन केन्द्र पर मौजूद निर्वाचन अधिकारी द्वारा खास पेन मुहैया कराया जायेगा।

मतदाता सिर्फ इसी पेन से अपनी पसंद के उम्मीदवार को मत दे सकेंगे। किसी अन्य पेन के इस्तेमाल वाले मतपत्र को अमान्य श्रेणी में रखा जाएगा

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story