एक यूजर को गलत ट्वीट करना पड़ा महंगा, यूपी डीजीपी ने उठाया अब ये बड़ा कदम
यूपी के एक ट्वीट पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अब यूजर के ऊपर पुलिस सख्त एक्शन लेने के लिए तैयार है। यह मामला गलत ट्वीट करने को लेकर है।

यूपी के एक ट्वीट पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अब यूजर के ऊपर पुलिस सख्त एक्शन लेने के लिए तैयार है। मामला है गलत ट्वीट करने का।
इसे भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के बीच रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर पहुंचा
यूपी पुलिस के डीजीपी ने एक ट्वीट पर एक्शन लेने के लिए कहा है। असल में किसी यूजर ने ट्वीट कर यूपी के एक खास समुदाय के नेता का एक दलित लड़की से बलात्कार की जानकारी देते हुए ट्वीट किया।
Uttar Pradesh DGP OP Singh has directed lodging of an FIR against person running the twitter handle which put out the following tweet(in pic). The tweet was found to be 'malicious & factually incorrect.' pic.twitter.com/RIuj9zFJEH
— ANI UP (@ANINewsUP) August 30, 2018
इस पर डीजीपी ने ट्वीट कर कहा कि यह जानकारी दुर्भाग्यपूर्ण और गलत है। इसलिए उस यूजर पर अब पुलिस एक्शन लेते हुए एफआइआर दर्ज करेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App