VIDEO: पुलिसकर्मी ने उड़ाईं कानून व्यवस्था की धज्जियां, बार बालाओं के ठुमकों पर उड़ाए नोट
प्रदेश में योगी सरकार खाकी वर्दीधारियों को सख्त लहजे में रहकर कानून व्यवस्था को चौकस रखने का पाठ पढ़ा रही हो। लेकिन वे सरकार के आदेशों को ठेंगे पर रखते हुए मखौल उड़ाने में जुटे हैं।

यूपी पुलिस अक्सर सुर्खियों में आने के लिए कोई ना कोई वजह ढूंढ लेती है। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में खाकी की आन पर दाग लगाता हुआ एक वीडियो वायरल हुआ है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी खाकी की इज्जत को तार-तार करते हुए नजर आए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से खाकी वर्दीधारी बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते और उनपर जमकर पैसे उड़ाते नजर आ रहा है।
#WATCH Police personnel throws currency notes at dancers at an event in Unnao. He was deployed at the event for security. The police personnel was suspended after the incident. (7.04.18) pic.twitter.com/VQZYLAKwKS
— ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2018
पुलिसकर्मी को होश नहीं आ रहा की वो कानून के रखवाले हैं और जमकर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बता दें कि एक कार्यक्रम में पुलिसकर्मी को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया था। जहां पर उन्होंने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाईं। इस घटना के बाद पुलिसकर्मी को सस्पेड कर दिया गया है।
आपको बता दें कि प्रदेश में योगी सरकार खाकी वर्दीधारियों को सख्त लहजे में रहकर कानून व्यवस्था को चौकस रखने का पाठ पढ़ा रही हो। लेकिन वे सरकार के आदेशों को ठेंगे पर रखते हुए मखौल उड़ाने में जुटे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App