लखनऊ: कुछ ऐसे अवतार में सड़क पर उतरी PETA कार्यकर्ता, पेम्पलेट पर लिख की ये अपील
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज चमड़े के उपयोग के खिलाफ एक हैरतअंगेज विरोध प्रदर्शन देखने का मिला।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीपुल फार द एथिकल ट्रीटमेंट आफ एनिमल्स (पेटा) की एक कार्यकर्ता ने हजरतगंज इलाके में एक अनोखे अंदाज चमड़े का इस्तेमाल ना करने वाले बोर्ड के साथ लोगों को संदेश दिया।
समाचर एजेंसी एएनआई द्वार साझा किए गए फोटो में साफ देखा जा सकता है कि महिला कार्यकर्ता के हाथ में बहुत सारे रबर के गुड्डे थे जिनपर एक ही तरह के कपड़े लगे हुए थे इसी के साथ एक पेम्पलेट पर लिखा है चमड़ा-मुक्त वस्तुएं अपनाएं' हर कोई किसी का बच्चा है।
Seen in Lucknow's Hazratganj: A PETA (People for the Ethical Treatment of Animals) activist protests against the use of leather. pic.twitter.com/nzu9CTSO6Z
— ANI UP (@ANINewsUP) May 11, 2018
आपको बता दें कि पेटा (PETA) या पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार के पक्षधर लोग (People for the Ethical Treatment of Animals) एक पशु-अधिकार संगठन है। इसका मुख्यालय यूएसए के वर्जिनिया के नॉर्फोल्क में स्थित है।
यह भी पढ़ें- मोबाइल चोरी या गुम हो जाए तो अब घबराने की जरूरत नहीं, सरकार की इस तकनीक से मिलेगा वापस
विश्व भर में इसके लगभग बीस लाख सदस्य हैं और यह अपने को विश्व का सबसे बड़ा पशु-अधिकार संगठन होने का दावा करता है। इन्ग्रिड न्यूकिर्क इसके अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App