Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पतंजलि फूड पार्क पर बोले यूपी कैबिनेट मंत्री, कैबिनेट मीटिंग में लिया जाएगा फैसला, जानें विवाद की असल वजह

पतंजलि ने अपने मेगा फूड पार्क को उत्तर प्रदेश से बाहर शिफ्ट करने का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस बीच अब यूपी कैबिनेट के मंभी सतीश महाना ने एक बयान दिया है।

पतंजलि फूड पार्क पर बोले यूपी कैबिनेट मंत्री, कैबिनेट मीटिंग में लिया जाएगा फैसला, जानें विवाद की असल वजह
X

पतंजलि ने अपने मेगा फूड पार्क को उत्तर प्रदेश से बाहर शिफ्ट करने का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस बीच अब यूपी कैबिनेट के मंभी सतीश महाना ने एक बयान दिया है।

एएनआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मंत्री सतीश महाना ने कहा कि बीते दिन सीएम योगी और बाबा रामदेव के बीच बातचीत हुई। आवंटित भूमि पतंजलि आयुर्वेद के नाम पर थी। लेकिन बाद में वो इसे पतंजलि फूड्स करना चाहते थे। ऐसे किसी भी समझौते को लेकर हस्ताक्षर नहीं हुए।

उन्होंने आगे कहा कि कैबिनेट बैठक से पहले ही इस पर निर्णय ले लिया जाएगा। उसके बाद इसका नाम बदला जा सकता है। लेकिन खबर है कि पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क को राज्य से बाहर शिफ्ट किया जाएगा।

बता दें कि पतंजलि कंपनी के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि यूपी सरकार के निराशाजनक रवैये के वजह से फूड पार्क को शिफ्ट किया जा रहा है। अब किसानों का जीवन बेहतर नहीं हो पाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा में फूड पार्क की आधारशिला प्रदेश में पिछली सरकार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रखी थी।

ये है असली वजह

बता दें कि इस वक्त नोएडा में पतंजलि आयुर्वेद नाम के कंपनी चल रही है। जिसके कंपनी पतंजलि फूड पार्क बनाना चाहती है। नोएडा में बनने वाले पतंजलि फूड पार्क की जमीन के टाइटल सूट के लिए केंद्र सरकार की ओर से दो बार नोटिस भेजा जा चुका है।

लेकिन योगी सरकार की तरफ से पतंजलि को टाइटल पसंद नहीं आया। इस वजह से ये दिक्‍कत हो रही है। इसको लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story