UP Investors Summit 2018: पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
पीएम मोदी की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा राज्य में निवेश और रोजगार की संभावनाओं को नई उड़ान देने के मकसद से आयोजित की जा रही ‘इन्वेस्टर्स समिट‘ का उद्घाटन किया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 21 Feb 2018 5:22 PM GMT
पीएम मोदी की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा राज्य में निवेश और रोजगार की संभावनाओं को नई उड़ान देने के मकसद से आयोजित की जा रही ‘इन्वेस्टर्स समिट‘ का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने इन्वेस्टर्स समिट में लोगों को संबोधित किया।
पीएम मोदी के भाषण की दस बड़ी बातें
- पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि देश के विकास से साथ उत्तर प्रदेश का भी विकास हो रहा है।
- पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के कुशीनगर और जेवर में 2 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे बनाने का काम किया जा रहा है।
- पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में उत्तर प्रदेश को नई ऊचाइंयों पर पहुंचाएंगे।
- पीएम मोदी ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर में आगरा, लखनऊ, झांसी, चित्रकुट शामिल हैं।
- पीएम मोदी ने कहा कि 21 फरवरी 2018 ये महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा उत्सव होगा।
- पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार, चाहे केंद्र में हो या राज्य में नौकरी केंद्र के साथ ही लोग के केंद्रित विकास पर जोर देती रही है।
- पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल क्लीयरेंस सिस्टम से इज ऑफ डुइंग बिजनेस को मदद मिलेगी।
- पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अनाज उत्पादन में आज नंबर 1 है।
- पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, समिट में जो नई पर्यटन नीति घोषित की जा रही है उस से पर्यटन में यूपी को नंबर वन बनाने के लक्ष्य को पाया जा सकता है।
- पीएम मोदी ने कहा कि क्या यूपी-महाराष्ट्र के बीच इस बात को लेकर प्रतिस्पर्धा हो सकती है कि कौन सा राज्य पहले ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य को हासिल करेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story