ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए जल्द बड़ा एक्शन लेगी योगी सरकार, धार्मिक स्थलों से हटेंगे लाउडस्पीकर
हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद यूपी सरकार धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर के सिलसिले में कदम उठाने वाली है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकरों पर अब योगी सरकार शिकंजा कसने की तैयारी में है। हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद यूपी सरकार इस सिलसिले में कदम उठाने वाली है।
हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी सहित गृह विभाग ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजकर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने के बाद रिपोर्ट मांगी है। इसमें कहा गया है कि बिना अनुमति के लगाये गए लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे। अनुमति 15 जनवरी तक ले लेनी होगी। 15 जनवरी के बाद किसी भी संस्थान को अनुमति नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: हज हाउस का हुआ भगवाकरण, विरोध में आये उलेमा, मोहसिन रजा ने किया समर्थन
16 जनवरी से जिलों में अभियान चलाकर बिना अनुमति के चलाए जा रहे लाउडस्पीकर हटाए जाने शुरू किए जाएंगे। यह अभियान 20 जनवरी तक चलेगा और फिर इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
हाईकोर्ट ने लाउडस्पीकरों पर जताई थी नाराजगी
हलफनामा देकर बताएं ध्वनि प्रदूषण रोकने क्या किया
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App