Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

नोएडा के बिल्डरों पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तारी के दिए आदेश

सरकार ने नोएडा रियल एस्टेट सेक्टर में गड़बड़ियों से निपटने के लिए जिले के 8 बिल्डरों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है।

नोएडा के बिल्डरों पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तारी के दिए आदेश
X

उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले कई बिल्डरों के लिए सरकार ने बड़ा आदेश दिया है। सरकार ने नोएडा रियल एस्टेट सेक्टर में गड़बड़ियों से निपटने के लिए जिले के 8 बिल्डरों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चयनति मंत्री समूह ने 8 बिल्डरों को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया। जानकारी के लिए बता दें कि ग्राहकों को 5 हजार घरों की डिलिवरी नहीं देनेवाले इन 8 बिल्डरों को अरेस्ट किया जाए।

हालांकि, नोएडा के अधिकारियों ने इन बिल्डरों के नाम बताने से इनकार कर दिया। सितंबर महीने में उन छह बिल्डरों के खिलाफ 13 एफआईआर दर्ज किए गए जिनके प्रॉजेक्ट्स नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हैं।

ये भी पढ़ें - गुजरात चुनाव: राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम से पूछा 7वां और अहम सवाल, कहा- सरकार महंगाई मार गई

शहरी आवास मंत्री सुरेश खन्ना ने एसएसपी को यह आदेश दिया है। नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक, अगस्त 2017 से बिल्डरों को 5,771 कंप्लीशन सर्टिफिकेट्स सौंपे जा चुके हैं।

वहीं नोएडा अथॉरिटी ने कमिटी को बताया कि नोएडा में 11,000 फ्लैट्स डिलिवर हो जाएंगे जबकि ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों ने 14,000 अपार्टमेंट्स की डिलिवरी का वादा किया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story