प्रधानमंत्री आवास योजना: सात लाख से अधिक घर बनाने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश ने एक साल के भीतर 771073 घरों का निर्माण पूरा कर लिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 April 2018 12:41 AM GMT
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश ने एक साल के भीतर 31 मार्च, 2018 तक 771073 घरों का निर्माण पूरा कर लिया है। गरीबों के लिए बनने वाले इन सभी आवासों को नौ माह के रिकार्ड समय में पूरा किया गया है।
ये भी पढ़ें- नेपाल के विकास में भारत सहायक भूमिका निभाएगा: ओली
प्रदेश के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महेन्द्र सिंह ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि व्यय की गयी है, जिसे सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचा दी गयी।
मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत 20 नवम्बर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगरा से किया था। वर्ष 2016-17 और 2017-18 दोनों वर्षों के समेकित लक्ष्यों के अधीन एक ही वर्ष 2017-18 में आवासों का निर्माण पूरा किया गया है।
उन्होंने बताया कि पहले उत्तर प्रदेश आवास निर्माण में सबसे निचले पायदान पर था लेकिन राज्य सरकार के प्रयासों से अब प्रथम स्थान पर है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story