Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मदरसों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, जारी किया 30 करोड़ का बजट

राज्य सरकार ने हाल ही में मदरसों में एनसीईआरटी कोर्स लागू करने का फैसला लिया था।

मदरसों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, जारी किया 30 करोड़ का बजट
X

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार मदरसों पर महरबान है। यूपी सरकार ने मदरसों के लिए 30.53 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। यूपी सरकार ने ये बजट केंद्र सरकार की मदरसा शिक्षा आधुनिकीकरण योजना को लेकर जारी किया है।

इस योजना के तहत राज्य सरकार ने दूसरी बार राशि जारी की है। सरकार ने 1506 नए मदरसों को लेकर दूसरी किश्त में 30.53 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इससे पहले सरकार ने पहली किश्त में इतनी ही राशि का आवंटन किया था। मदरसों की शिक्षा व्यवस्था में भी बदलाव किया जा रहा है।
राज्य सरकार ने हाल ही में मदरसों में एनसीईआरटी कोर्स लागू करने का फैसला लिया था। धार्मिक तालीम के साथ एनसीईआरटी की किताबें पढ़ना भी जरूरी कर दिया गया। गौरतलब है कि हाल ही में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखकर मदरसा शिक्षा को खत्म करने की मांग की है। दूसरी ओर कई जगह मदरसों में संस्कृत पढ़ाए जाने की मांग की जा रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story