यूपी में चुनाव खत्म, योगी सरकार ने दिया जोर का झटका, जानिए बिजली की नई दरें
यूपी इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (यूपीईआरसी) ने बिजली की दरों में वृद्धि की घोषणा की है।

यूपी में बुधवार को निकाय चुनाव के आखिरी चरण समाप्त होते ही यूपी के बिजली विभाग 'यूपी इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन' यानि यूपीईआरसी ने उपभोक्ताओं को जोर का झटका दिया है।
UP Electricity Regulatory Commission (UPERC) announces hike in power tariffs.Metered rural domestic tariff hiked to Rs 3 per unit for for first 100 units and Rs 4.50 per unit above that
— ANI UP (@ANINewsUP) November 30, 2017
यूपी इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (यूपीईआरसी) ने बिजली दरों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। गुरुवार को बिजली विभाग ने जो बिजली की नई दरों में बढ़ोत्तरी की है, वह ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र में लागू होंगी।
इसे भी पढ़ें: एक मिनट में ऐसे बुक करें तत्काल टिकट
ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट तक की बिजली के लिए तीन रुपए प्रति यूनिट देने होंगे, जबकि शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अब 150 यूनिट तक की बिजली के लिए 4.50 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे देंगे होंगे।
इसके बाद बिजली उपभोक्ताओं को 150 से 300 यूनिट तक की बिजली के लिए 5.40 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना पडेगा। इसके बाद 300 से 500 यूनिट के लिए 6.20 प्रति यूनिट के देने होंगे।
इसे भी पढ़ें: खूनी संघर्ष में मारे गए क्रिकेटर उमर अकमल, पढ़िए क्या है पूरा मामला
शहरी क्षेत्र में 500 यूनिट से अधिक खर्च करने पर 6.50 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा। वहीँ शहरी क्षेत्र में कमर्शियल पर फिक्स चार्ज 200 से बढाकर 300 रुपए कर दिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App