यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल पहुंचकर वाराणसी में फलाईओवर गिरने से घायल हुए लोगों का हाल पूछा
वाराणसी में निर्माणधीन फलाईओवर के गिरने से हादसे का शिकार हुए लोगों का हाल जानने के लिए यूपी के सीएम योग आदित्यनाथ बनारस के हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रोमा सेंटर पहुंचे।

वाराणसी में निर्माणधीन फलाईओवर के गिरने से हादसे का शिकार हुए लोगों का हाल जानने के लिए यूपी के सीएम योग आदित्यनाथ बनारस के हिंदू विश्वविद्दालय के ट्रोमा सेंटर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां पहुंचकर हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।
UP CM Yogi Adityanath meets the victims of Varanasi under-construction flyover collapse incident at Banaras Hindu University Trauma Center pic.twitter.com/P498AoROMA
— ANI UP (@ANINewsUP) May 15, 2018
बता दें की यूपी सरकार पहले ही इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारवालों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान कर चुकी है। यहीं नहीं यूपी सरकार ने इस हादसे की निषप्क्ष जांच के लिए एक तीन सदस्य कमेटी की भी घोषणा कर दी है।
आपको बता दें कि यह कमेटी अगले 15 दिनों में सरकार को इस हादसे से जुड़ी पूरी जानकारी देगी। बहराल यूपी सरकार ने इस प्रोजेक्ट में शामिल लोगों को निलंबित कर दिया है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के वारणसी कैंट इलाके में एक निर्माणधीन फलाईओवर का हिस्सा गिर गया है। बचाव और राहत का कार्य शुरू हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक 20 से भी ज्यादा लोगों की दबकर मौत हो गई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App