उत्तर प्रदेशः सीएम योगी ने तूफान प्रभावितों को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए अधिकारियों को जारी किए निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में आंधी-तूफान के कारण लोगों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को इसे लेकर दिशानिर्देश जारी किए है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में आंधी-तूफान के कारण लोगों के हुए नुकसान की भरपाई के आदेश जारी किए है। सीएम योगी ने प्रशासनिक अधिकारियों को इसे लेकर दिशानिर्देश भी जारी कर दिए है।
सीएम योगी ने अधिकारियों को कहा है कि वह पिछले दिनों राज्य में आंधी-तूफान के कारण लोगों के नुकसान की जल्द से जल्द भरपाई करने की कोशिश करे। सीएम ने सभी प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह 24 घंटे के अंदर प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का काम जल्द से जल्द शुरु करे।
UP CM Yogi Adityanath directs officers to assess the losses of the people affected due to heavy rains and thunderstorm and provide them immediate relief and assistance. (file pic) pic.twitter.com/u4hnu0RxHc
— ANI UP (@ANINewsUP) June 3, 2018
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान के कारण भारी तबाही हुई थी। शुक्रवार को आए इस तूफान में 15 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इस तूफान के कारण किसानों और आम लोगों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App