CM योगी ने विकास के बहाने SP-BSP पर निशाना साधा, कहा- यूपी की 1.22 लाख किमी सड़कों पर थे पाप के गड्ढे
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास के बहाने एसपी-बीएसपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास के बहाने एसपी-बीएसपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर प्रदेश को लूटने का भी आरोप लगाया।
सीएम योगी ने कहा कि जब हमारी यूपी में सरकार आई थी तब 1.22 लाख किमी की सड़कें ऐसी थी जिनमें एसपी-बीएसपी की सरकार के पाप के गड्ढे बने थे और उन पाप के गड्ढों के कारण विकास वाधित था।
Jab hamari sarkar aai thi,UP mein tab 1.22 lakh km ki sadke aisi thi jin mein SP-BSP ki sarkar ke paap ke gaddhe (potholes) bane the aur un paap ke gaddhon ke karan vikas badhit tha.Par aaj Keshav ji ke netritva mein,1.20 lakh km ki sadkon ko gaddha mukt karne ka karya hua: UP CM pic.twitter.com/EmUeOkCWI0
— ANI UP (@ANINewsUP) September 11, 2018
पर आज केशव जी के नेतृत्व में, 1.20 लाख किमी की सड़कों को गड्ढों के कारण विकास वाधित था। सीएम योगी ने यह सारी बातें मंगलवार को बागपत में शामली राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तार कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का लंदन में निधन
सीएम योगी और केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को बागपत में दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग की आधारशिला रखी। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक 154 किमी लंबे इस राजमार्ग को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App