योगी सरकार पर जातिवाद हमला करने वाले कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने फिर दिया विवादित बयान
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल भारतीय समाज पार्टी (भासपा) के प्रमुख और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है।

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल भारतीय समाज पार्टी (भासपा) के प्रमुख और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है।
यूपी के बलिया में एक रैली के दौरान बीजेपी मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि जब तक मेरी टीम रैली का संदेश लेकर आपके पास नहीं जाएगी। तब तक किसी और पार्टी की रैली अगर कोई गया तो उसको ओपी राजभर का श्राप लगेगा, पीला हो जाएगा, ठीक तभी होगा जब ओपी राजभर की दवाई लगेगी।
#WATCH UP Minister OP Rajbhar at an event in Ballia says 'Jab tak meri team rally ka sandesh lekar aapke pass nahi jaayegi, tab tak kisi aur Party ki rally agar koi gaya toh usko OP Rajbhar ka shraap lagega, peeliya ho jaayega, theek tabhi hoga jab OP Rajbhar ki dawai loge.' pic.twitter.com/xHQ6IwNepN
— ANI UP (@ANINewsUP) May 20, 2018
इससे पहले ओपी ने बीजेपी पर भी निशाना साधा था। ओम प्रकाश राजभर ने अपनी सरकार और अधिकारियों पर जातिवाद हावी होने का आरोप लगाया था।
उन्होंने कहा था कि नीची जाति का होने के कारण उन्हें अधिकारी महत्व नहीं दे रहे हैं। जिसके बाद योगी सरकार के खिलाफ पहले से ही बागी तेवर अपनाए राजभर एक मांगलिक कार्यक्रम से लौटकर जब बहराइच के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे तो उन्हें अपने प्रोटोकॉल में कोई अधिकारी नहीं दिखा। जिसके बाद वो और भी ज्यादा नाराज हो गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App