Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

उन्नाव गैंगरेप केस: भाजपा विधायक मामले पर अबतक की बड़ी कार्रवाई, CBI करेगी जांच

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से भारतीय जनता पार्टी ''भाजपा'' विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे बलात्कार के आरोप के मामले पर प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने संज्ञान लिया है।

उन्नाव गैंगरेप केस: भाजपा विधायक मामले पर अबतक की बड़ी कार्रवाई, CBI करेगी जांच
X

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से भारतीय जनता पार्टी 'भाजपा' विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे बलात्कार के आरोप के मामले पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने संज्ञान लिया है। अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी।

आपको बता दें कि भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली नाबालिग लड़की के पिता की जेल में बंद मौत के बाद पुलिस और सरकार पर उठ रहे सवालों के बीच पूरे मामले की एसआईटी जांच शुरू हुई।

बता दें कि योगी सरकार ने उन्नाव बलात्कार मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया था। भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का नाम मुख्य आरोपी के रूप में शामिल है। यह कदम ऐसे में समय आया जब सेंगर नाटकीय ढंग से पुलिस के सामने पेश हुए, लेकिन समर्पण करने से मना कर दिया।

सेंगर कल देर रात अचानक राजधानी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास के बाहर दिखे। खबर थी कि वह आत्मसमर्पण करेंगे लेकिन वह बिना आत्मसमर्पण के ही समर्थकों के साथ निकल गये। सेंगर ने न्यूज एजेंसी से कहा कि मैं यहां मीडिया के समक्ष आया हूं। मैं भगोडा नहीं हूं। मैं यहां राजधानी लखनऊ में हूं। बताइये क्या करूं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story