उन्नाव रेप केसः जानिए क्यों आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को उन्नाव से सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया
उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उन्नाव जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। पीड़िता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर विधायक को उन्नाव जेल से शिफ्ट करने की मांग की थी।

उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उन्नाव जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। पीड़िता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर विधायक को उन्नाव जेल से शिफ्ट करने की मांग की थी।
हालांकि, हाईकोर्ट में अभी पीड़िता की अपील पेंडिंग है लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने विधायक कुलदीप सेंगर को सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली: दिव्यांग को बनाया हवस का शिकार, पड़ोसी ने दोस्तों संग मिलकर किया गैंगरेप
बता दें कि पीड़िता ने कोर्ट में दायर अपील में मांग की थी कि आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उन्नाव जेल से दिल्ली की जेल में शिफ्ट कर दिया जाए। क्योंकि विधायक के उन्नाव में रहने से पीड़िता और उसके परिवार की जान को खतरा है।
पीड़िता ने कोर्ट में दायर अपील में कहा कि कुछ स्थानीय जेल अधिकारी विधायक के रिश्तेदार हैं, जिसकी वजह से उसके परिवार को न्याय नहीं मिल पाएगा।
#Unnao rape case accused BJP MLA Kuldeep Singh Sengar shifted from Unnao Jail to Sitapur Jail after the victim had made the appeal in Allahabad High Court to shift him. (file pic) pic.twitter.com/V5nqvMRxhC
— ANI UP (@ANINewsUP) May 8, 2018
यह भी पढ़ें- कठुआ केस: सुप्रीम कोर्ट ने मामला पठानकोट भेजा, CBI जांच की मांग ठुकराई
क्या है मामला
गौरतलब है उन्नाव की एक युवती ने आरोप लगाया था कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
इसके बाद पीड़िता ने सीएम के आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि, मामला एक साल पुराना है लेकिन पीड़िता के पिता की मौत के बाद यह विवाद बढ़ गया।
जिसके बाद योगी सरकार इस मामले की जांच के लिए गठित SIT की रिपोर्ट के आधार पर विधायक व अन्य के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करने और पूरे मामले की CBI जांच कराने का आदेश दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App