उन्नाव में मिली युवती की जली लाश, पुलिस ने जताई बलात्कार के बाद हत्या की आशंका
यूपी के उन्नाव जिले में एक नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार और उसके पिता की पुलिस हिरसत में मौत का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है कि उन्नाव के असोहा थानाक्षेत्र में एक और युवती की जली हुई लाश मिली है।

योगी राज में बलात्कार और हत्या की घटनाएं कम होती नहीं दिख रही हैं। यूपी के उन्नाव जिले में एक नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार और उसके पिता की पुलिस हिरसत में मौत का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है कि उन्नाव के असोहा थानाक्षेत्र में एक और युवती की जली हुई लाश मिली है।
युवती की जली हुई लाश मिलने की बजह से हड़कंप मचा गया। आशंका जताई जा रही है कि युवती से पहले बलात्कार किया गया और बाद उसकी हत्या दी गई है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक ये मामला यूपी के उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस पर बोले BJP सांसद आरपी शर्मा, अपराधी को सरेआम गोली मार देनी चाहिए
पुलिस को सूचना मिली कि भल्ला फार्म मार्ग के पास जंगल मे एक जली हुई लाश पड़ी है। इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव बरामद किया।
पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई कर युवती के शव को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया। बता दें कि युवती की शिनाख्त कराना भी पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है। फिलहाल, पुलिस पूरे इलाके में आरोपियों का सुराग जुटाने के लिए छानबीन कर रही है।
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या उत्तर प्रदेश में 'जंगलराज' कायम हो गया है? महिलाओं की सुरक्षा के लिए आख़िर कर क्या रही है सरकार?
क्या उत्तर प्रदेश में 'जंगलराज' कायम हो गया है? महिलाओं की सुरक्षा के लिए आख़िर कर क्या रही है सरकार?https://t.co/S65WOxkOdJ
— Congress (@INCIndia) April 13, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App