उन्नाव गैंगरेप केस: आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को सीबीआई ने हिरासत में लिया
आरोपी विधायक पर अब तक कोई कार्रवाई नही करने को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार योगी सरकार पर हमलावर थी।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के मामले पर राजनीति गरमाने के बाद सीबीआई ने आज आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को हिरासत में ले लिया है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर आरोपी विधायक पर अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नही करने का आरोप भी लगा था। आरोपी उन्नाव जिले की बांगरमऊ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक है।
Correction: Unnao rape case: BJP MLA Kuldeep Singh Senger has been detained by CBI. (Original tweet will be deleted) https://t.co/TnDpmYSCVU
— ANI UP (@ANINewsUP) April 13, 2018
कुलदीप सेंगर की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर विपक्षी पार्टियां योगी सरकार पर लगातार हमले बोल रही थी। इस मामले में कांग्रेस ने आज रात इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला था।
इंडिया गेट पर कैंडल मार्च का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि देश की महिलाएं बाहर निकलने से डरती हैं और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बेटी बचाओ' का काम शुरू कर देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- मिड नाईट मार्च: राहुल गांधी ने कहा- 'बलात्कार और हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करे सरकार, यह राष्ट्रीय मुद्दा'
राहुल ने कहा कि हम महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध, बलात्कार, हिंसा और हत्या की घटनाओं के खिलाफ यहां मौजूद हैं। सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। यह राष्ट्रीय मुद्दा है। राजनीतिक मुद्दा नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App