उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता ने सीएम योगी से डीएम की शिकायत की, सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते करेगा सुनवाई
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने सीएम योगी से न्याय दिलाने की अपील करते हुए कहा कि DM में मुझे पीने के लिए पानी तक नहीं दे रहे हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगा।

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने सीएम योगी से न्याय दिलाने की अपील करते हुए कहा कि DM में मुझे एक होटल के कमरे तक सीमित कर दिया है, वे मुझे पीने के लिए पानी तक नहीं दे रहे हैं, मैं सिर्फ अपराधियों को दंड दिलाना चाहती हूं। वहीं सुप्रीम कोर्ट उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगा।
I appeal to CM Yogi Adityanath to provide me justice. The DM has confined me to a hotel room, they are not even serving me water. I just want the culprit to be punished: Unnao rape victim pic.twitter.com/swZkXRk7O3
— ANI UP (@ANINewsUP) April 11, 2018
उन्नाव गैंगरेप मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने भारी दबाव के बाद केस की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। पीड़िता ने इस मामले में स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत कई लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था।
इसे भी पढ़ें: उन्नाव गैंगरेप केस: बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का ऑडियो लीक, अब योगी लेंगे कड़ा एक्शन
Supreme Court agrees to hear plea filed by a lawyer in Unnao rape case, lawyer sought a CBI inquiry and compensation for the victim's family.
— ANI (@ANI) April 11, 2018
एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर आनंद कुमार ने मंगलवार को कहा, पीड़िता ने अपनी शिकायत में विधायक के अलावा भी कई लोगों का नाम लिया है। इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: उन्नाव गैंगरेप केस: बीजेपी MLA पर रेप का आरोप, वकील ने सीबीआई जांच की मांग की
उन्होंने कहा कि 11 जून 2017 को दर्ज एफआईआर में विधायक का नाम नहीं था, लेकिन 22-08-2017 को विधायक का नाम सामने आया था। इस मामले की भी जांच की जाएगी कि एफआईअार के मामले में उन्नाव पुलिस की रिपोर्ट सही थी या नहीं।
उन्नाव से भाजपा विधायक का भाई गिरफ्तार
बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप के भाई अतुल सिंह को मंगलवार सुबह उन्नाव में गिरफ्तार कर लिया गया था। अतुल पर पीड़ित युवती के पिता के साथ मारपीट का आरोप है।
गृह विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस महानिदेशक घूम प्रकाश सिंह के निर्देश पर लखनऊ पुलिस की अपराध शाखा ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह के भाई अतुल सिंह को सुबह गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि अतुल पर आरोप है कि उसने युवती के पिता के साथ मारपीट की थी और बाद में जेल के अंदर भी उसे बुरी तरह मारा पीटा था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस कस्टडी में मौत से साफ इनकार कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App