उन्नाव गैंगरेप केस- ''आप मुझे एक करोड़ रुपए दीजिए, मैं सीबीआईसे केस मैनेज करा दूंगा''
उन्नाव गैंगरेप के मुख्य आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई से बहकाने के लिए दो लोगों ने मांगे एक करोड़ रुपए।

उन्नाव गैंगरेप के मुख्य आरोपी और भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को रेप के आरोपों से मुक्त कराने के लिए दो युवकों द्वारा सेंगर की पत्नी से एक करोड़ रुपए मांगने का मामला सामने आया है।
बताया जाता हैं कि इन दोनों आरोपियों ने सीबीआइ से डील कराने के नाम पर कुलदीप सिंह सेंगरकी पत्नी से फोन पर बात की।
बाद में सेंगर के घर वालों ने इस बात की जानकारी गाजीपुर थाने में की। इस मामले में एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि गाजीपुर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: घाटी में फिलहाल नहीं होगा एक तरफा संघर्ष विराम, महबूबा ने की थी अपील
थाना गाजीपुर के सीओ अवनीश्वर श्रीवास्तव ने बताया कि 5 मई को उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक की पत्नी संगीता सिंह ने सीबीआई के नाम पर एक अनजान नंबर से फोन आने की बात बताई थी।
उन्होंने ने बताया कि फोन करने वाला व्यक्ति खुद को भारतीय जनता पार्टी का एक वरिष्ठ ने ता बता रहा था। बातचीत के दौरान आरोपित ने कहा कि 'आप बहुत परेशान हैं पूरे मामले को लेकर.. आप मुझे एक करोड़ रुपये दीजिए, मैं सीबीआइ से केस मैनेज करा दूंगा।' यह सुनकर विधायक की पत्नी ने फोन काट दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App