Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

उत्तरप्रदेशः भारी बारिश से हुए हादसों में 12 और लोगों की मौत

उत्तरप्रदेश में बारिश से जुड़ी हुई घटनाओं में बीते 24 घंटे के दौरान 12 और लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य जख्मी हुए हैं। इस प्रकार राज्य में शनिवार की रात से अब तक वर्षा जन्य हादसे में मृतकों की संख्या बढकर 38 हो गयी है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

उत्तरप्रदेशः भारी बारिश से हुए हादसों में 12 और लोगों की मौत
X

उत्तरप्रदेश में बारिश से जुड़ी हुई घटनाओं में बीते 24 घंटे के दौरान 12 और लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य जख्मी हुए हैं। इस प्रकार राज्य में शनिवार की रात से अब तक वर्षा जन्य हादसे में मृतकों की संख्या बढकर 38 हो गयी है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

मौसम विभाग ने कल भी भारी वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि 38 लोगों मौत के अलावा 35 अन्य के जख्मी होने की भी खबर है।
अधिकारियों के अनुसार गोण्डा और कुशीनगर में तीन-तीन, मिर्जापुर में दो तथा बहराइच, सीतापुर, मेरठ और एटा में कल रात से अब तक एक-एक व्यक्ति की जान गयी है।
मौसम विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 10 सेंटीमीटर बारिश नजीबाबाद (बिजनौर) में हुई। बीकापुर (फैजाबाद) और गौतमबुद्ध नगर में नौ-नौ सेमी, मुसाफिरखाना (सुल्तानपुर), उन्नाव और अयोध्या में आठ-आठ सेमी, अकबरपुर (आंबेडकरनगर), जौनपुर, चुर्क (सोनभद्र), ज्ञानपुर (संत रविदास नगर), मेरठ और संभल में सात-सात सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी।
विभाग ने राज्य में बुधवार को अलग अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है।
केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गंगा बुलंदशहर, फतेहगढ और कानपुर देहात में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। आयोग ने बताया कि शाहजहांपुर में रामगंगा, पलियांकला में शारदा, एल्गिन ब्रिज, अयोध्या ओर बलिया में घाघरा और गोण्डा में कुआनो नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story