यूपी: मामूली सी बात पर पति ने पत्नी से कहा- तलाक तलाक तलाक
उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक पति ने अपनी पति को सिर्फ सुबह ना उठने को लेकर तीन तलाक कह दिया है।

देश में जब तीन तलाक के मुद्दे पर हर तरफ बहस चल रही है और केंद्र सरकार इसे खत्म करने के लिए विधेयक लाने की तैयारी में है, तीन तलाक के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं।
Gul Afshan, a resident of Rampur's Azimnagar says her husband beat her and gave her #TripleTalaq because she woke up late in the morning pic.twitter.com/JOY8Oklk42
— ANI UP (@ANINewsUP) December 27, 2017
हालिया मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर का है जहां एक पति ने अपनी बीवी को इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वह देर से सोकर उठी थीं। घटना रामपुर के अजीमनगर की है। यहां की गुल अफशां के पति ने उन्हें एक बार में तीन तलाक दे दिया।
उन्होंने बताया कि उनका अपराध सिर्फ इतना था कि वह सुबह देर से सोकर उठी थीं। यही नहीं, उनके पति ने उनके साथ मार-पीट भी की। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब गुरुवार को संसद में तीन तलाक विधेयक पेश किया जाना है।
इस बिल को मुस्लिम संगठनों का काफी विरोध झेलना पड़ रहा है। मुस्लिम महिला संगठनों का कहना है कि यदि यह कुरान या संविधान के विपरीत हुआ तो वह इसे स्वीकार नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें- तीन तलाक बिल पेश होने से पहले आया ये मामला, इस मामूली बात पर पति ने कहा तलाक तलाक तलाक
बता दें कि इस विधेयक में तीन तलाक को अपराध माना गया है। इसी साल सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले में 3 तलाक को अमान्य और असंवैधानिक घोषित किया था जिसके बाद सरकार नया कानून बनाने जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App