उत्तर प्रदेशः अचार कारखाना टैंक में जहरीली गैस से तीन व्यक्तियों की मौत
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के एक रिहायशी क्षेत्र में स्थित एक अवैध अचार कारखाने के मालिक और दो अन्य की रविवार को कारखाने में टैंक से निकली जहरीली गैस के सांस के साथ अंदर चले जाने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया घटना दौलत नगर क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 17 Sep 2018 5:25 AM GMT
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के एक रिहायशी क्षेत्र में स्थित एक अवैध अचार कारखाने के मालिक और दो अन्य की रविवार को कारखाने में टैंक से निकली जहरीली गैस के सांस के साथ अंदर चले जाने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया घटना दौलत नगर क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई।
पुलिस ने बताया कि लव कुश प्रसाद जायसवाल (62) गत तीन वर्षों से अचार का कारखाना चला रहे था। कारखाना बरसात के मौसम में बंद था। कारखाने में अचार पकाने के लिए 10 फुट गहरा टैंक है। जायसवाल ने टैंक से पानी निकालने के लिए कारखाना खोला था। पुलिस ने बताया कि जायसवाल एक सीढ़ी की मदद से टैंक में उतरे और जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गए।
पुलिस ने बताया कि जब वह बाहर नहीं आये तो उनका 35 वर्षीय पुत्र उन्हें बचाने के लिए नीचे उतरा। वह भी बेहोश हो गया। जायसवाल की पत्नी ने अपने पति और पुत्र को बेहोश देखकर शोर मचाया।
पुलिस ने बताया कि पड़ोसी हृदयराज दुबे भी उन्हें बचाने के लिए आये लेकिन वह भी बेहोश हो गए। कुछ पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी जो मौके पर पहुंची और वहां पर दमकल कर्मी भी पहुंचे। पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने जहरीली गैस निकालने के लिए पीछे की दीवार में एक बड़ा छेद किया। दो घंटे के बाद तीनों को बाहर निकाला गया। एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया।
एनडीआरएफ निरीक्षक करम सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि तीनों की मौत टैंक में एकत्रित हाइड्रोजन सल्फाइड और कार्बन मोनोआक्साइड गैस के शरीर के भीतर चले जाने से हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कारखाने को सील कर दिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story