उत्तर प्रदेश के इस स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर मिलती है सजा
जब पूरे देश में राष्ट्रवाद पद बहस चलती है। हर ओर जब राष्ट्रवाद दिखाने की होड़ लगी रहती है। ऐसे में योगी सरकार में एक ऐसा स्कूल भी है जहां बच्चों को भारत माता की जय बोलने पर सजा मिलती है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 6 Oct 2018 11:48 AM GMT
जब पूरे देश में राष्ट्रवाद पद बहस चलती है। हर ओर जब राष्ट्रवाद दिखाने की होड़ लगी रहती है। ऐसे में योगी सरकार में एक ऐसा स्कूल भी है जहां बच्चों को भारत माता की जय बोलने पर सजा मिलती है।
मामला बलिया के गांधी मोहम्मद अली मेमोरियल इंटर कॉलेज का है। मामला तब प्रकाश में आया जब क्षेत्र के मानस मंदिर नाम की एक संस्था से जुड़े शिवकुमार ने अपने साथियों के साथ स्कूल में जाकर बच्चों से इस बारे में बात की। तब उन्हें पता चला कि भारत माता की जय बोलने पर बच्चों को सजा दी जाती है।
यह भी पढ़ें- विवेक तिवारी हत्या मामलाः CBI जांच की मांग करने वाली जनहित याचिका खारिज
कॉलेज में ही अर्थशास्त्र पढ़ाने वाले संजय पांडेय ने इस बात की पुष्टि की कि बच्चों को हाल ही में राष्ट्रभक्ति दिखाने के चक्कर में सजा का पात्र बनना पड़ा। उन्होंने इस बात को माना कि भारत माता की जय बोलने पर बच्चों को सजा दी जाती है। उन्होंने इसका कारण यह बताया की स्कूल में पढ़ाने वाले ज्यादातर अध्यापक मुस्लिम हैं।
पांडेय ने एएनआई से बातचीत में बताया कि हाल ही में जावेद अख्तर नाम के एक अध्यापक ने एक छात्र को घंटों धूप में खड़ा रखा था क्योंकि उसने देशभक्ति दिखाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि बच्चों को कोई भी राष्ट्रभक्ति वाले नारे नहीं लगाने दिए जाते हैं। वह इसका कारण ज्यादातर स्टाफ का मुस्लिम होना बताते हैं।
This school in Uttar Pradesh punishes children for chanting 'Bharat Mata Ki Jai'
— ANI Digital (@ani_digital) October 6, 2018
Read @ANI story | https://t.co/hpKRjQkz9m pic.twitter.com/WGAf6YGKax
वहीं इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक माजिद नसीर ने ऐसी किसी भी बीत से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका संस्थान छात्रों में देशभक्ति की भावना भरता है।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि भारत माता की जय बोलने से किसी को रोका गया हो मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हमारा स्कूल लगातार राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेता रहता है। सिर्फ गांधी जयंती जैसे कार्यक्रम ही नहीं बल्कि हम स्वच्छ भारत अभियान में भी भाग लेते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story