उत्तर प्रदेश: दहेज मांगने पर महिला ने पति को दिया तलाक, सुनाई आपबीती
पीड़ित महिला ने आरोप लगया है कि उसका पति उसे पीटता है साथ ही उसने 50 हजार रुपये कैश की मांग की है।

तीन तलाक को लेकर एक बार फिर उत्तर प्रदेश के बरेली में नया मामला सामने आया है। जहां बरेली की रहने वाली तरन्नूम ने अपने पति को तलाक दे दिया है।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला ने आरोप लगया है कि उसका पति उसे पीटता है साथ ही उसने 50 हजार रुपये कैश की मांग की है।
UP: Tarannum from Bareilly says she has been given #TripleTalaq by her husband, alleges he used to beat her & demanded 50 thousand cash. Victim's father says, 'my daughter's husband gave her #TripleTalaq & said there is no law that can cause me harm.' pic.twitter.com/17aiIttPhD
— ANI UP (@ANINewsUP) January 8, 2018
वहीं दूसरी तरफ पीड़िता के पिता ने बताया कि मेरी बेटी ने अपने शौहर को तीन तलाक दे दिया है। आगे उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं है कि जो हमें चोट पहुंचाए।
बीते एक हफ्तें में कई मामले सामने आये
बता दें कि बीते एक हफ्ते में यूपी में ऐसे कई मामला सामने आ चुके हैं। जिनमें मुरादाबाद की तीन तलाक पीड़िता वारिशा और बरेली की रहने वाली रूहीना ने मीडिया के सामने तीन तलाक को लेकर अपनी आपबीती सुनाई।
राज्यसभा में अटका बिल
फिलहाल, संसद का शीतकालीन सत्र खत्म हो चुका है। लेकिन तीन तलाक बिल राज्यसभा में लटका हुआ है। अब बजट सत्र के दौरान ही तीन तलाक बिल पर चर्चा होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App