तन्वी सेठ के पासपोर्ट पर पुलिस सत्यापन रिपोर्ट की हो रही है जांच
तन्वी सेठ को पासपोर्ट जारी किए जाने के विषय में पुलिस ने जो सत्यापन रिपोर्ट पेश की है, उसकी जांच की जा रही है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि तन्वी सेठ को पासपोर्ट जारी किए जाने के विषय में पुलिस ने जो सत्यापन रिपोर्ट पेश की है, उसकी जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि तन्वी ने लखनऊ के एक पासपोर्ट अधिकारी पर उनके अन्तर धार्मिक विवाह पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप लगाए थे।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी रिपेार्ट में कहा है कि तन्वी पिछले एक साल से लखनऊ में नहीं रह रहीं हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को भेजी गई पुलिस सत्यापन रिपोर्ट में कहा गया है कि वह नोएडा में रह रहीं हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि तन्वी सेठ से जुड़ी पुलिस सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। हम रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं। हमारे पासपोर्ट अधिकारियों के पास पासपोर्ट कानून के तहत उचित कार्रवाई करने के अधिकार हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App