सर्जिकल स्ट्राइक 2ः उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा बोले- फूट गया पाकिस्तान के पाप का घड़ा
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हमला करने के लिये वायुसेना की सराहना करते हुए आज कहा कि पड़ोसी देश का पाप का घड़ा भर चुका था जो आज फूट गया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 26 Feb 2019 7:37 PM GMT
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हमला करने के लिये वायुसेना की सराहना करते हुए आज कहा कि पड़ोसी देश का पाप का घड़ा भर चुका था जो आज फूट गया।
शर्मा ने यहां 'भाषा' से बातचीत में कहा 'पाकिस्तान का पाप का घड़ा भर चुका था और आज यह फूट गया। आज की कार्रवाई के लिये वायुसेना बधाई की पात्र है। सशस्त्र बल हमारे गौरव का प्रतीक हैं। हर भारतीय नागरिकों को वायुसेना पर गर्व है।'
उन्होंने कहा 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखाया कि जब दृढ़ निश्चय वाला कोई नेता कोई निर्णय लेने की इच्छाशक्ति रखता है तो देश की सुरक्षा मजबूत हो जाती है।'
शर्मा ने बताया कि यह सही है कि हम अहिंसा में विश्वास रखते हैं, लेकिन अगर कोई आतंकवाद फैलाएगा तो हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेंगे। अगर दुश्मन हम पर गोली चलाएगा तो पलटकर हम भी गोली दागेंगे। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे धर्म, जाति तथा दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर देश के लिये एकजुट हों।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story