Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इलाहाबाद के बाद सिद्धार्थ नगर में अम्बेडकर की मूर्ति पर हमला, मूर्तिकांड के खिलाफ SP सांसद ने किया प्रदर्शन का ऐलान

इलाहाबाद के बाद सिद्धार्थ नगर में अम्बेडकर की मूर्ति पर हमला मूर्तिकांड के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेता और फूलपूर से सांसद नागेंद्र पटेल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रदर्शन पर बैठने का ऐलान कर दिया है।

इलाहाबाद के बाद सिद्धार्थ नगर में अम्बेडकर की मूर्ति पर हमला, मूर्तिकांड के खिलाफ SP सांसद ने किया प्रदर्शन का ऐलान
X
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के बाद सिद्धार्थ नगर में भी बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने बाबा साहेब की मूर्ति पर कर उसे छतिग्रस्त करने की कोशिश की है। यूपी के सिद्धार्थ नगर में बाबा साहेब की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इलाके में किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की है।
सिद्धार्थ नगर में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति तोड़े जाने के बाद फूलपूर से समाजवादी पार्टी के सांसद नागेंद्र पटेल ने इस मामलें की आलोचना करते हुए घटना के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान कर दिया है।
सांसद नागेंद्र पटेल ने राज्य की योगी सरकार पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए कहा है कि हम राज्य सरकार से जल्द से जल्द इस मामलें के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करत है।
सांसद नागेंद्र पटेल ने कहा कि जबतक सरकार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है, मैं जबतक इस मामले को लेकर प्रदर्शन जारी रखूंगा।
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के बाद अब यूपी के ही सिद्धार्थ नगर में भी बाबा साहेब की मूर्ति को अज्ञात हमलावरों ने नुकसान पहुंचाया है। हमलावरों ने बाबा साहेब की मूर्ति के ऊपरी हिस्से को बुरी तरह से छतिग्रस्त किया है।
जिसके बाद से इलाके में तनाव की स्थति बनी हुई है। बता दे कि मूर्तिकांड का यह पहला मामला है जहां एक ही दिन में देश के किसी राज्य में बाबा साहेब की मूर्ति को दो अलग-अलग जगह पर नुकसान पहुंचाया गया हो।
बहराल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में एक ही दिन में दो अलग-अलग जगह से बाबा साहेब की मूर्ति साजिशन निशाना बनाए जाने को लेकर राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है।
इसी के चलते समाजवादी पार्टी के नेता और फूलपूर से सांसद नागेंद्र पटेल ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। सांसद नागेंद्र पटेल ने बाबा साहेब की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की आलोचना करते हुए प्रदर्शन पर बैठने का ऐलान कर दिया है। नागेंद्र पटेल ने कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होती मैं भूख हड़ताल पर रहूंगा।
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में अज्ञात लोगों ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है। मामला उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में झूंसी के त्रिवेनीपुरम का जहां कुछ अराजक तत्वों ने बाबासाहेब की मूर्ति को छतिग्रस्त कर दिया है।
हमलावरों ने बाबासाहेब की मूर्ति से उनके सिर को अलग कर जमीन पर गिरा दिया है। मामलें की खबर मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर इलाके में पुलिस की गस्त बढ़ा दी है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला रात के वक्त हुआ जब कुछ अराजक तत्वों ने इलाहाबाद के झूंसी इलाके में स्थापित बाबा साहिब की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है। आपको बता दे कि देश के अलग अलग हिस्सों में स्थापित महान लोगों की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाना का यह पहला मामला नहीं है।
इससे पहले भी अराजक तत्वों ने पेरियार, लेनिन, महात्मा गांधी जैसे अन्य लोगों की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कागजों में बाबा साहेब के नाम में आधारिक रूप से रामजी शब्द को जोड़ने की घोषणा की थी।
जिसके बाद से राज्य में बाबा साहेब की नाम में बदलाव करने को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले समय में बाबा साहेब को लेकर राज्य में एक बार फिर से राजनीति तेज होने की आशंका है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story