उत्तर प्रदेश में भारी बारिश ने मचाया कहर, दो दिन में 33 लोगों की मौत
उत्तर भारत में भारी बारिश के कहर से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्रशासन ने बताया कि पिछले दो दिनों में 33 लोगों की मौत बारिश की वजह से हुआ है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 July 2018 9:58 AM GMT
उत्तर भारत में भारी बारिश के कहर से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्रशासन ने बताया कि पिछले दो दिनों में 33 लोगों की मौत बारिश की वजह से हुआ है।
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा, प्रशासन ने खाली करवाए आसपास के क्षेत्र
राज्य आपदा प्रबंधन ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को भारी बारिश, बिजली और आंधी तूफान से उत्तर प्रदेश में 33 लोगों की मौत हो गई; आगरा में 6, मुजफ्फर नगर में 3, कासगंज में 3, मेरठ में 4, मैनपुरी में 4 और बरेली में 2 की मौत हो गई।
According to the State Disaster Management Authority, 1 dead each in Kanpur Dehat, Mathura, Ghaziabad, Hapur, Raebareli, Jalaun, Jaunpur, Pratapgarh, Firozabad, Bulandshahr and Amethi on July 26 & 27 due to heavy downpour in the state.
— ANI UP (@ANINewsUP) July 28, 2018
इसके अलावा राज्य आपदा प्रबंधन प्रशासन ने बताया कि 26-27 जुलाई को भारी बारिश के कारण कानपुर देहात, मथुरा, गाजियाबाद, हापुड़, रायबरेली, जालौन, जौनपुर, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, बुलंदशहर और अमेठी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
भारी बारिश के राज्य की प्रमुख नदिंया गंगा, यमुना और घाघरा समेत कई नदियां उफान पर है। वारणासी के घाटों पर पानी भर गया है। इतना ही नहीं यहां के निचले इलाकों में भी पानी भर गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story