नोएडा ''फर्जी एनकाउंटर'' केस: एसएसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, दारोगा समेत पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज
नोएडा के एसएसपी लव कुमार ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 4 पुलिसवालों को इस मामले में सस्पेंड कर दिया गया है।

दिल्ली से सटे नोएडा में एक जिम ट्रेनर की मौत के बाद बवाल मचा हुआ है। इस मामले को लेकर एसएसपी लव कुमार ने फर्जी एनकाउंटर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।
The 4 policemen have been suspended with immediate effect. We have seized service revolver of the sub-inspector who fired the gun shots and sent him to jail: SSP Love Kumar on man shot at by police in Sector 122 in Noida last night. His family alleged this was a 'fake' encounter pic.twitter.com/c8oDy6HTfX
— ANI UP (@ANINewsUP) February 4, 2018
एनआईए के मुताबिक, एसएसपी ने कहा कि पहली जांच में ये केस निजी दुश्मनी का देख रहा है। जांच के दौरान पाया गया कि ट्रेनी सब इंस्पेक्टर मरने वाले को जानता था।
Prima facie it looks like case of personal enmity. During the probe it was found that the trainee sub-inspector knew the elder brother of the man who was shot: SSP Love Kumar on man shot at by police in Sector 122 in Noida last night. pic.twitter.com/VKhKAXvn7D
— ANI UP (@ANINewsUP) February 4, 2018
उन्होंने आगे कहा कि इस मामले के बाद सब इंस्पेक्टर को जेल भेज दिया है। वहीं इस में तीन पुलिस कर्मियों समेत दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो चुकी है। फिलहाल 4 को सस्पेंड कर दिया है।
वहीं उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ये एनकाउंटर नही है। ये एक निजी दुश्मनी का मामला है। हम इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं। मैंने स्टाफ से बातचीत की है। उन्होंने मुझे कई बाते बताई हैं।
This is certainly not a case of encounter. Prima facie it seems a case of personal enmity. We are verifying everything.: SSP Love Kumar on man shot at by police in Sector 122 in Noida last night pic.twitter.com/bCHhb2Wi8R
— ANI UP (@ANINewsUP) February 4, 2018
वहीं, नोएडा के फोर्टिस में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे जितेंद्र के परिवार का आरोप है कि रात में फर्जी एनकाउंटर करने की कोशिश थी। जितेंद्र पर्थला गांव में जिम चलाता है। उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। फिलहाल डीआईजी लव कुमार मामले की निष्पक्ष जांच की बात कह रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः भाजपा से गठबंधन पर टीडीपी का बड़ा फैलसा आज, संसदीय बोर्ड की मीटिंग जारी
बता दें कि युवक के अलावा उसके एक साथी को भी पैर पर गोली लगी है जो मौका-ए-वारदात से किसी तरह भागने में कामयाब रहा और बाद में पूरी घटना की जानकारी युवक के परिवार को दी गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App