शिवपाल ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- बड़ो की बात नहीं मानी इसलिए हारे चुनाव नहीं बन पाएं सीएम
समाजवादी पार्टी ने नाराज चल रहे शिवपाल यादव ने कहा कि अगर अखिलेश अपने बुजुर्गों की बात मानते तो एक बार फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते।

समाजवादी पार्टी में एक बार फिर से दिखी दरार। इस बार समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह ने अपने ही भतीजे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश कुमार पर तंज कसा है। शिवपाल सिंह ने कहा कि अखिलेश अगर अपने बुजुर्गों की बाता मानते तो आज फिर से दोबारा सीएम बनते।
समाजवादी पार्टी में अखिलेश से नाराज चल रहे चाचा शिवपाल ने कहा कि मैंने अखिलेश को अपनी गोद में खिलाया और उनकी शादी भी कराई, लेकिन आज के नौजवान अब बुजुर्गों की बात कहां सुनती है।
शिवपाल ने कहा कि अगर अखिलेश अपने बुजुर्गों की बात मानते तो आज वह निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते। यही नहीं शिवपाल ने तो यहां तक कह डाला कि अगर अखिलेश जिद्द नहीं करते तो उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार में समाजवादियों की सरकार बनती।
समाजवादी पार्टी में अपनी अनदेखी से नाराज शिवपाल ने पार्टी के युवा नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि अगर आप चाहते है कि आपकी पार्टी आगे बड़े तो अपनो से बड़ों का सम्मान करें।
गौरतलब है कि बीते उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव से मदभेद के बाद से ही शिवपाल पार्टी में बहुत ज्यादा सक्रिय भूमिका में नहीं है। बता दे कि बीते विधानसभा चुनाव में तत्कालीन सत्ताधारी समाजवादी पार्टी को बीजेपी ने बड़ी पटखनी दी थी।
और चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार का मुख्य कारण यादव परिवार में पड़ चुकी दरार को बताया गया। जिसके परिणामस्वरूप समाजवादी को विधानसभा चुनाव में बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App