SP नेता शिवपाल यादव के बागी तेवर, बनाया ‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चा’, मुलायम सिंह भी हो सकते हैं शामिल
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पूर्व चीफ मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने का ऐलान किया है।

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पूर्व चीफ मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल यादव ने आज समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने का ऐलान किया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गठित किया है।
उन्होंने कहा का समाजवादी पार्टी में जिसका सम्मान नहीं किया जा रहा है उन्हें हमारे साथ आ आना चाहिए। उन्होंने कहा हम अन्य छोटी पार्टियों को भी साथ लेकर आएंगे।
शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी में मुझे कोई जिम्मेदारी (पद) नहीं दी जा रही है और ना ही कोई मौका दिया जा रहा है। इस कारण मेरे पास कोई और रास्ता नहीं बचा है, इसी के मद्देनजर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने का फैसला किया है।
I have constituted Samajwadi Secular Morcha. All those who who are not being respected in Samajwadi Party should come with us. We will also bring together other smaller parties: Shivpal Yadav pic.twitter.com/eVrRgqaTRX
— ANI UP (@ANINewsUP) August 29, 2018
यह भी पढ़ें- भीमा कोरेगांव में गिरफ्तारी को लेकर नीतीश के नेता का डर, BJP को कही ये बात
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के पूर्व चीफ मुलायम सिंह भी माजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल हो सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App