सीएम योगी के राज में फिर सामने आई मॉब लिंगिंच की घटना, अनुसूचित जाति के युवक की हत्या
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के बुधाना नगर में अज्ञात व्यक्तियों ने 20 साल के युवक की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी।

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के बुधाना नगर में अज्ञात व्यक्तियों ने 20 साल के युवक की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
थाना प्रभारी (एसएचओ) प्रभाकर केंटुरा ने रविवार को बताया कि युवक शुक्रवार को लापता हो गया था और शनिवार को उसका शव एक खेत में मिला।
ये भी पढ़ें - पंचायत चुनाव की धमकी : फारूक अब्दुल्ला के बयान पर राम माधव ने कसा तंज, पूछा ये एक सवाल
एसएचओ ने बताया कि मृतक की पहचान कपिल के तौर पर हुई है। उसके सिर पर चोट के निशान हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो के हवाले कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि युवक के पिता राम किशन की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को प्रदर्शन किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App