Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

साध्वी प्राची बोलीं- 25 नवंबर को अयोध्या में रखी जाएगी राम मंदिर की नींव

हिंदू नेता साध्वी प्राची ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में शुक्रवार को कहा कि जब शाहबानो केस, जलिकुट्टी केस, सबरीमाला केस में कोर्ट तेजी से निर्णय कर सकती है तो राम मंदिर केस में क्यों नहीं।

साध्वी प्राची बोलीं- 25 नवंबर को अयोध्या में रखी जाएगी राम मंदिर की नींव
X
हिंदू नेता साध्वी प्राची ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में शुक्रवार को कहा कि जब शाहबानो केस, जलिकुट्टी केस, सबरीमाला केस में कोर्ट तेजी से निर्णय कर सकती है तो राम मंदिर केस में क्यों नहीं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान परस्त लोग और फर्जी जनेऊ पहनकर मंदिर में दर्शन करने का नाटक करने वाले मंदिर निर्माण में बाधा डाल रहे हैं। साध्वी ने कहा कि 3 अक्टूबर 1990 का दिन भी याद है जब मुलायम सिंह ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थी।

यह भी पढ़ें- मुश्किल दौर से गुजर रहा है देश, बढ़ गई है असहिष्णुता: प्रणब मुखर्जी

शरद कोठारी और राम कोठारी की शहादत भी याद है। 6 दिसंबर 1992 का दिन भी याद है जब मंदिर गिराई गई। कुरआन में लिखा है कि मंदिर तोड़कर बनाई गई मस्जिद स्वीकार नहीं की जाती। जब तक हामिद अंसारी उपराष्ट्रपति थे इकबाल को डर नहीं लगा अब डर लगने लगा है। प्राची ने कहा कि 25 नवंबर को राम मंदिर निर्माण के लिए नींव रख दी जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story