BHU: कैंपस परिसर में दो गुटों में जमकर चले लात-घूसे, छात्रों को आई गंभीर चोंटें
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया हैं। जहां दो गुटों में काफी गरमा-गरम बहस के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। जिसमें दोनो गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे चलाए और यूनिवर्सिटी परिसर में जमकर तोडफोड़ भी की।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 April 2018 9:31 AM GMT
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया हैं। जहां किसी बात पर पहले तो दो गुटों में काफी गरमा-गरम बहस हुई और बाद में मामला हाथापाई पर ऊतर आया। जिसमें दोनो गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे चलाए और यूनिवर्सिटी परिसर में जमकर तोडफोड़ की।
दरअसल, पूरा झगड़ा उस समय शुरु हुआ जब यूनिवर्सिटी कैंपस में एक बारात आगमन के समय बारातियों की एक कार का पहिया वहां मौजूद एक छात्र के पैर के ऊपर चढ़ गया।
जिसे लेकर छात्रों और बारातियों के बीच काफी बहस भी हुई। जिसके बाद मामला हाथापाई की नौबत तक पहुंच गया। जिसमें कुछ लोगों को गंभीर चोंटे भी आई हैं।
Ruckus at Banaras Hindu University after a 'baraat' procession entered campus & a car which was part of it ran over a student's foot. BHU proctor, says, 'A 'baraat' arrived at non-teaching community hall & a student was hit by a car after which there was argument b/w two parties' pic.twitter.com/opP2JNOug4
— ANI UP (@ANINewsUP) April 28, 2018
वहीं बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर का इस विवाद पर कहना है कि कल एक बारात गैर शिक्षण कॅाम्युनिटी हाल में आई थी। इसी दौरान बारात के हाल में प्रवेश के दौरान बारात में मौजूद ही एक कार का पहिया वहां मौजूद एक छात्र के पैर पर चढ़ गया।
जिस कारण घायल छात्र ने इसका विरोध किया जिसके बाद दोनों पक्षों में पहले तो बहस हुई लेकिन उसके बाद मामला इतना बिगड़ गया कि दोनो पक्षों ने जमकर एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसाए। यहीं नहीं उन लोगों ने यूनिवर्सिटी परिसर में जमकर हंगामा भी किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story