राज्यसभा चुनाव से पहले योगी की मीटिंग में पहुंचे नितिन अग्रवाल, सपा-बसपा की बढ़ी मुश्किलें
अखिलेश यादव ने भी अपने विधायकों की एक मीटिंग बुलाई थी। अखिलेश की इस मीटिंग में उनके के चाचा और सपा विधायक शिवपाल समेत 7 अन्य विधायक नहीं पहुंचे थे।

राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा बुलाई गई मीटिंग में सपा के एक विधायक नितिन अग्रवाल भी पहुंचे थे।
नितिन अग्रवाल हाल ही में भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल के बेटे हैं। नितिन अग्रवाल हरदोई से समाजवादी पार्टी के विधायक है।
अगर नितिन अग्रवाल 23 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव की वोटिंग में सपा के लिए वोट नहीं देते हैं, तो समाजवादी पार्टी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: राज्यसभा चुनाव की पलटी बिसात, बसपा उम्मीदवार की जीत मुश्किल!
आपको बता दें कि इससे पहले सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपने विधायकों की एक मीटिंग बुलाई थी। अखिलेश की इस मीटिंग में अखिलेश यादव के चाचा और सपा विधायक शिवपाल समेत 7 अन्य विधायक नहीं पहुंचे थे।
Hardoi Sadar MLA and son of Naresh Agarwal(who recently joined BJP from SP), Nitin also present in the BJP and ally meeting called by CM Yogi Adityanath #rajyasabhaelections (in pic: standing) pic.twitter.com/Ki5cIbMX79
— ANI UP (@ANINewsUP) March 21, 2018
हालांकि इस नितिन और अन्य 7 विधायक अगर सपा के राज्य उम्मीदवार को वोट नहीं भी देते है तो उनकी जीत तय हैं। लेकिन इससे बसपा का उम्मीदवार चुनाव हार सकता है।
यूपी में बसपा के पास कुल 19 विधायक हैं, जो ज़रूरत से काफी कम हैं। लेकिन अगर बसपा के उम्मीदवार को सपा, कांग्रेस और अजित सिंह का एक विधायक वोट दे दें तो जीत हो सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App