यूपी राज्यसभा चुनाव: क्रॉस वोटिंग को लेकर आरएलडी विधायक पार्टी से निष्काषित
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी द्वारा आज जारी एक बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में पार्टी ने सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिये बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में वोट देने का फैसला लिया था।

उप्र राज्यसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के विधायक का मत अवैध घोषित किये जाने पर आज पार्टी अध्यक्ष अजीत सिंह ने उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया।
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी द्वारा आज जारी एक बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में पार्टी ने सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिये बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में वोट देने का फैसला लिया था।
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश में भी उठी कर्ज माफी की मांग, किसानों ने निकाला 185 किलोमीटर लंबा मार्च
पार्टी के विधायक सहेंद्र सिंह चौहान ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धोखे में रखा एवं पार्टी के निर्देश के विरूद्ध कार्य किया। विधायक ने भाजपा के साथ सांठगांठ कर षडयंत्र के तहत मतदान किया अत: पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने पार्टी विधायक को तत्काल पार्टी से निष्काषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें- पलवल: दंगे भड़काने की साजिश, ईदगाह पर फेंका सुअर का मांस, 3 गिरफ्तार
पार्टी ने एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय लोकदल देश हित में किसान विरोधी एवं समाज में सांप्रदायिक विष फैला रही भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता को बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध है।
गौरतलब है कि अभी कुछ देर पहले ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने संवाददाता सम्मेलन कर रालोद विधायक द्वारा गलत वोट देने की बात कही थी और यह भी कहा था कि रालोद का एक वोट उनकी पार्टी के प्रत्याशी को नही मिला।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App