बुलंदशहर हिंसा / आरोपी जितेंद्र की मां का आरोप, 70 पुलिसवाले मेरे घर आए और बहू के साथ मारपीट की
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी जितेंद्र की मां रतन ने पुलिस पर निशाना साधा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 4 Dec 2018 2:54 PM GMT
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी जितेंद्र की मां रतन ने पुलिस पर निशाना साधा है।
एएनआई के मुताबिक, रतन ने कहा कि मैं घर पर नहीं थी। लेकिन गांव वालों ने बताया कि 70 पुलिसवाले आए थे। उनके साथ कोई लेडी ऑफिसर भी नहीं थी। वो लोग आए उन्होंने घर में तलाशी और मेरी बहू के साथ मारपीट भी की।
Ratan, mother of Jeetendra (accused in #Bulandshahr violence): I was not at home but villagers say that 70 policemen came without any women official and vandalized the house, they even beat up my daughter-in-law. pic.twitter.com/mEEomIHtv9
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
हिंसा के आरोपी जितेंद्र की मां रतन ने कहा, मैं घर पर नहीं थी लेकिन गांववालों ने कहा कि तुम्हारे घर पर 70 पुलिसवाले आए थे। उनके साथ कोई महिला पुलिस कर्मी नहीं थी। वे लोग आए, घर में तलाशी की और मेरी बहू के साथ मारपीट भी की।
बता दें कि इस हिंसा में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ एफआई आर दर्ज की है। साथ में 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अबी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- bulandshahr news bulandshahr violence Ratan mother of Jeetendra accused Bulandshahr violence Video 70 policemen Police beaten daughter in law Yogi Adityanath Subodh Kumar Singh bulandshahr बुलंदशहर समाचार बुलंदशहर हिंसा सुबोध कुमार सिंह आरोपी की मां का आरोप आरोपी जितेंद्र की मां रतन यूपी क्राइम न्यूज बुल
Next Story