आजम खान ने बिना अनुमति के खरीदी दलितों की जमीन, इलाहाबाद राजस्व परिषद ने जारी किया नोटिस
राजस्व परिषद ने सपा नेता आजम खान को डिएम की अनुमति के बिना सीधे ''मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय'' के लिए दलितों की जमीन खरीदने के आरोप में नोटिस जारी किया है। जिसकी सुनवाई एक मई को इलाहाबाद के राजस्व परिषद में होगी।

राजस्व परिषद ने सपा नेता आजम खान को डिएम की अनुमति के बिना सीधे 'मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय' के लिए दलितों की जमीन खरीदने के आरोप में नोटिस जारी किया है। जिसकी सुनवाई एक मई को इलाहाबाद के राजस्व परिषद में होगी।
Rampur Revenue council sent notice to SP Leader Azam Khan in connection with purchase of a land belonging to Scheduled Caste community, for Mohammad Ali Jauhar University without obtaining permission. (file pic) pic.twitter.com/7WUVUQhXx0
— ANI UP (@ANINewsUP) April 27, 2018
आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने दलितों की 104 बीघे जमीन बिना कलेक्टर की अनुमति के ही जौहर विश्वविद्यालय के नाम कराई थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने आजम खान के खिलाफ 6 मार्च को राजस्व परिषद में शिकायत दर्ज कराई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App