आज से शुरू होगी ''राम राज्य रथयात्रा'', अयोध्या से इन 6 राज्यों में होगा भ्रमण
ये रथ यात्रा 39 दिनों तक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु समेत देश के 6 राज्यों से गुजरेगी।

अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण और राम राज्य की स्थापना समेत 5 प्रमुख उद्देश्यों को पूरा करने के लिए आज से रामराज्य रथयात्रा निकाली जाएगी। बीते दिन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने इस यात्रा को हरी झंड़ी दिखा दी है।
बता दें कि ये रथ यात्रा 39 दिनों तक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु समेत देश के 6 राज्यों से गुजरेगी। 23 मार्च को रामेश्वरम में इस यात्रा का समापन होगा।
इसे भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि 2018: महाकालेश्वर मंदिर में शिव को लगी भस्म, देशभर के मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
वहीं, इस यात्रा के दौरान 40 सभाओं का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को जब यात्रा रामेश्वरम पहुंचेगी, तो तिरुवनंतपुरम में राम राज्य महासम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें करीब एक लाख की भीड़ जमा होगी।
स्वामी कृष्णानंद ने कहा कि दूसरी रथयात्रा रामेश्वरम से शुरू होकर कश्मीर होते हुए 2019 की राम नवमी पर अयोध्या पहुंचेगी और हमें पूरा भरोसा है कि भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान मिलेंगे।
इसे भी पढ़ेंः अमेरिका: ट्रम्प ने जारी की 40 खरब डॉलर की बजट योजना, पाक को मिलेगी बड़ी रकम
बता दें कि साल 1990 में ऐसी ही एक रथ यात्रा बीजेपी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने निकाली थी। फिर 92 में बाबरी मस्जिद का विध्वंस हुआ और देश ने साम्प्रदायिक उन्माद का एक दौर देखा। कई अलग-अलग हिस्सों में दंगे हुए जिनकी घाव अभी भी भरे नहीं है। उसके बाद किसी ने इस तरफ की यात्रा का आयोजन नहीं किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App