वाराणसी: निर्माणाधीन फलाईओवर हादसे की जगह अधिकारियों ने किया दौरा, पीएम मोदी ने जताया दुख, योगी को किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश के वारणसी में एक निर्माणधीन फलाईओवर का हिस्सा गिरने से 15 लोगों की मौत हो चुकी है और वहीं कई घायल हो गए हैं। घायलों का ईलाज अस्पताल में चल रहा है।

उत्तर प्रदेश के वारणसी में एक निर्माणधीन फलाईओवर का हिस्सा गिरने से 15 लोगों की मौत हो चुकी है और वहीं कई घायल हो गए हैं। घायलों का ईलाज अस्पताल में चल रहा है।
#Varanasi under-construction flyover collapse incident: Damaged vehicles being removed from the spot. Raj Pratap Singh, member of the committee constituted by #UttarPradesh government to probe the incident, visits the site pic.twitter.com/fARdNAu8J7
— ANI UP (@ANINewsUP) May 16, 2018
एएनआई के मुताबिक, यूपी सरकार द्वारा गठित समिति के सदस्य राज प्रताप सिंह घटना स्थल का जायजा लेने पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस समय कुछ भी नहीं कह सकता। जब तक हम जांच पूरी नहीं करेंगे, सभी से बात करेंगे और सभी रिकॉर्ड्स की जांच की जाएगी। कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन पुल के गिरने से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे को लेकर बातचीत की है।
उन्होंने आगे लिखा कि साथ ही उनसे इस हादसे को लेकर कारणों को के बारे में रिपोर्ट भी मांगी है। यूपी सरकार स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए और घटना स्थल पर प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App