Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कुशीनगर हादसा : मासूमों की दर्दनाक मौत के बात जागी रेलवे, मानव रहित क्रासिंग से जुड़ी हर जानकारी बेवसाइट पर करेगी जारी

इस भीषण हादसे के बाद एक बार फिर से यह सवाल उठने लगा है कि आखिर इसमें किसकी लापरवाही है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि ड्राइवर ने गेट मित्र की बात नहीं सुनी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।

कुशीनगर हादसा :  मासूमों की दर्दनाक मौत के बात जागी रेलवे, मानव रहित क्रासिंग से जुड़ी हर जानकारी बेवसाइट पर करेगी जारी
X

उत्तर प्रदेश में आज एक मानव रहित रेल क्रॉसिंग पर हुए हादसे में 13 बच्चों के मारे जाने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक समीक्षा बैठक की जिसमें फैसला किया गया इस तरह के क्रॉसिंग को खत्म करने की प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी एक वेबसाइट पर डाली जाएगी ताकि जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।

मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार बैठक में गोयल ने रेल नेटवर्क में मानव रहित रेल क्रॉसिंग खत्म करने की योजना की समीक्षा की। इसमें कहा गया, ‘‘उन पांच महत्वपूर्ण जोन के महाप्रबंधकों के साथ एक विस्तृत समीक्षा की गयी जहां सबसे ज्यादा मानव रहित रेल क्रॉसिंग हैं।

जवाबदेही एवं सार्वजनिक निगरानी बढ़ाने के लिए मानव रहित रेल क्रॉसिंग खत्म करने की प्रक्रिया में होने वाली प्रगति की जानकारी पारदर्शी तरीके से एक वेबसाइट पर डाली जाएगी।'

यह भी पढ़ें- राहुल के विमान नें आई तकनीकी गड़बड़ी, हुई इमरजेंसी लैंडिग, जांच के लिए मामला दर्ज

इस भीषण हादसे के बाद एक बार फिर से यह सवाल उठने लगा है कि आखिर इसमें किसकी लापरवाही है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि ड्राइवर ने गेट मित्र की बात नहीं सुनी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।

इस हादसे में लोग वैन ड्राइवर की लापरवाही का जिक्र कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि स्‍कूल वैन ड्राइवर ने सामने से आती ट्रेन को देखने के बावजूद भी जल्‍दबाजी के चक्‍कर में कॉसिंग को पार करना चाहा, इसी दौरान ये हादसा हुआ।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story