VIDEO: प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी बोले, ''राम मंदिर बनेगा तो नींव का पत्थर हम रखेंगे''
दिल्ली के शासक बहादुरशाह जफर के वंशज होने का दावा करने वाले प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है।

दिल्ली के शासक बहादुरशाह जफर के वंशज होने का दावा करने वाले प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है।
प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने कहा कि अयोध्या में अगर राम मंदिर बनता है तो हमे कोई आपत्ति नहीं है। मंदिर की नींव पहले हम रखेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी खुद को मुगल वंश का बताते हैं।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद पर मालिकाना हक जताते हुए खुद को विवादित स्थल का मुतवल्ली बनाए जाने की मांग भी की थी।
#WATCH: Prince Yakub Habeebuddin Tucy, who claims to be a descendant of Mughal emperor Bahadur Shah Zafar speaks on the matter of Ram temple, says 'We have no objection...If a temple is built there we will be the ones to lay the foundation stone.' pic.twitter.com/QhbCHtMlAM
— ANI (@ANI) September 16, 2018
प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने बाबर की वसीयत का दिया हवाला
प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने कथित बाबर की वसीयत का हवाला देते हुए कहा कि बाबर ने लिखा था कि उनके कमांडर मीर बाकी ने अयोध्या में जो हरकत की उससे सारे तैमूर वंश पर कलंक लग गया।
बाबर ने अपनी वसीयत में यह भी लिखा कि अगर हिंदुस्तान पर शासन करना है तो संत- महंतो का एहतराम करो, मंदिरों की हिफाजत करो और एकसमान न्याय करो।
बाबर की वसीयत में ही स्पष्ट है कि मुगलों ने किसी धर्म को कभी हर्ट नहीं किया। मीर बाकी ने जो किया, उसके लिए हमने सभी हिंदू लोगों से माफी भी मांगी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App