यूपी के दो दिवसीय दौरे पर आज जाएंगे पीएम मोदी, करेंगे 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। यहां वे 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे। ये एक्सप्रेसवे राजधानी लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ेगा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 14 July 2018 11:04 AM GMT
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। यहां वे 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे। ये एक्सप्रेसवे राजधानी लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ेगा।
मोदी वाराणसी से आजमगढ पहुंचेंगे और एक्सप्रेसवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे। सपा का कहना है कि यह परियोजना पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दिमाग की उपज थी। छह लेन के एक्सप्रेसवे को आठ लेन तक विस्तारित किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने देशवासियों की दी जगन्नाथ रथ यात्रा की बधाई, नवीन पटनायक ने शेयर की वीडियो
इससे पूर्वांचल का इलाका राजधानी लखनऊ और फिर लखनऊ—आगरा एक्सप्रेसवे के जरिए आगरा तथा उसके बाद यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक जुड़ जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा।
इस परियोजना को लेकर भाजपा—सपा के बीच विवाद छिड़ गया है। भाजपा 2019 लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल में अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयत्न कर रही है। परियोजना को लेकर लगता है कि सपा इसका श्रेय लेने के लिहाज से आक्रामक हो गई है ।
भाजपा ने सपा पर पारदर्शिता नहीं बरतने का आरोप मढ़ा है, जिसे सपा ने इंकार करते हुए पलटवार किया कि भाजपा सरकार बगैर 'विजन' वाली सरकार है।
भाजपा प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि योगी सरकार पारदर्शिता में यकीन करती है और जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। अन्य दल भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं। हमारा प्रयास भ्रष्टाचार समाप्त करना है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi आज वाराणसी में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। लाइव देखें https://t.co/vpP0MI6iTu और https://t.co/jtwD1yPhm4 पर। pic.twitter.com/3IoRvslqVa
— BJP (@BJP4India) July 14, 2018
वहीं सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा कि सपा सरकार का अपना विजन था जबकि भाजपा सरकार का कोई विजन नहीं है। वह सपा सरकार द्वारा किये गये कार्यों को अपना बता रही है।
प्रस्तावित शिलान्यास के विरोध में सपा नेता बलराम सिंह यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आजमगढ जिला कलेक्ट्रेट परिसर में कल प्रदर्शन किया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पूर्वी जिलों के विकास में सहायक होगा ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story