Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Happy Birthday PM Modi: जन्मदिन पर काशी पहुंचे मोदी, बच्चों को दिए सफलता के मंत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने 68वें जन्मदिन के मौके पर आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और एक स्कूल में बच्चों से मुलाकात करके उन्हें जीवन में सफलता के मंत्र दिये।

Happy Birthday PM Modi: जन्मदिन पर काशी पहुंचे मोदी, बच्चों को दिए सफलता के मंत्र
X

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने 68वें जन्मदिन के मौके पर आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और एक स्कूल में बच्चों से मुलाकात करके उन्हें जीवन में सफलता के मंत्र दिये।

अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर शाम को पहुंचे प्रधानमंत्री ने नरउर स्थित प्राइमरी स्कूल में बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से कहा कि वे सवाल पूछने में कभी ना घबराएं। सवाल पूछना, सीखने के लिये बहुत जरूरी चीज है।

मोदी ने बच्चों से विभिन्न विषयों पर बात की और उन्हें खेल की आवश्यकता के बारे में भी बताया। उन्होंने बच्चों से कहा कि खेल भी बहुत जरूरी है। जिंदगी में विभिन्न क्षमताओं को आत्मसात करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे हमेशा काम आती हैं।

प्रधानमंत्री कल काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एम्फीथियेटर में 557 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story