उत्तर प्रदेश: पिलखुवा में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 5 युवक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
गंभीर रूप से घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना पर डीएम व एसपी सहित अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई।

राजधानी दिल्ली से सटे पिलखुवा में ट्रेन के चपेट में आने से 5 युवकों की मौत हो गई है और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नगर के सादिकपुरा रेलवे क्रासिंग के पास ये युवक रेलवे ट्रैक के बगल में चल रहे थे। इसी बीच रेलवे ट्रैक पर दिल्ली की ओर से आ रहे इंजन की चपेट में ये युवक आ गए।
#Hapur: 5 people dead, 2 critically injured after run over by a train while crossing the railway tracks at Sadikpura, Pilkhuwa on February 25
— ANI UP (@ANINewsUP) February 26, 2018
गंभीर रूप से घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना पर डीएम व एसपी सहित अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : पाकिस्तानी ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, एलओसी पर भारी गोलीबारी
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 8:45 बजे ये घटना घटित हुआ है। इस हादसे में सर्वोदय नगर के विजय व आकाश व सद्दीकपुरा के सलीम, समीर, अजय व आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक का नाम राहुल है। लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे की सूचना मिलते ही नगर के डीएम कृष्णा करुनेश, एसपी हेमंत कुटियाल सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आपको बता दें कि मरने वाले और गंभीर रूप से घायल सातों युवक रंगाई पुताई का काम करते थे और इसी कार्य के लिए गाजियाबाद से हैदराबाद जाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचे थे। ट्रेन छूट जाने की वजह से पटरी के रास्ते घर लौट रहे थे, जहां वे इंजन की चपेट में आ गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App