Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

यूपी के नए DGP ओपी सिंह ने चार्ज संभालते ही कहा- कोर्ट के फैसले का होगा सम्मान, नहीं रूकेगी ''पद्मावत''

ओपी सिंह ने मंगलवार को डीजीपी की पोस्ट संभालते हुए उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने का वादा किया।

यूपी के नए DGP ओपी सिंह ने चार्ज संभालते ही कहा- कोर्ट के फैसले का होगा सम्मान, नहीं रूकेगी पद्मावत
X

उत्तर प्रदेश को नए पुलिस महानिदेशक 'डीजीपी' मिल गए हैं। ओमप्रकाश सिंह (ओपी सिंह) ने मंगलवार को डीजीपी की पोस्ट संभालते हुए प्रदेश में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने का वादा किया।

देशभर के विभन्न राज्यों में फिल्म पद्मावत की रिलीज को लेकर विरोध चल रहा है। वहीं यूपी की कमान सभालने के बाद फिल्म पद्मावत रिलीज के मौके पर विरोध से निपटने के लिए उन्होंने कहा कि हम रणनीति और स्थिति के आधार पर उचित समय पर उचित कार्रवाई करेंगे। हम निश्चित रूप से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे।

यह भी पढ़ें- 'पद्मावत' रिलीज के लिए दीपिका पादुकोण ने सिद्धिविनायक मंदिर में लगाई गुहार

आपको बता दें कि ओपी सिंह ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल 'सीआईएसएफ' के डीजी रह चुके हैं। डीजीपी ओपी सिंह 1983 बैच के आईपीएस अफसर हैं। ओपी सिंह के पदभार ग्रहण करने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट करके उनको बधाई दी।

लखनऊ के तीन बार एसएसपी रहे हैं ओपी सिंह

आपको बता दें कि 1983 बैच के आईपीएस ओमप्रकाश सिंह मूल रूप से बिहार के गया के निवासी हैं। ओपी सिंह आजमगढ़ और मुरादाबाद के डीआईजी व मेरठ जोन के आईजी भी रह चुके हैं। इनके पास सीआरपीएफ का लंबा अनुभव भी है। वह दिल्ली में सीआईएसएफ के डीजी के तौर पर सेवाएं दे रहे थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story